Service

Astro provides online Puja service

Najar Dosh Nivaran Puja

नजर दोष निवारण पूजा 

नजर किसी भी व्यक्ति को लग सकती है. नजर लगने पर व्यक्ति के जीवन में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं. काम में रुकावट आने लगती है. 

दुनिया में तीन तरह की ऊर्जा काम करती हैं. सकारात्मक, नकारात्मक और विरोधात्मक. यह ऊर्जा हमारी सोच, व्यवहार, आदत और शब्दों से बनती है. हमारे अपने शरीर और घर में आम तौर पर सकारात्मक ऊर्जा होती है. जब किसी के सोच, स्वभाव और संपर्क से हमारे ऊपर नकारात्मक असर पड़ जाता है तो इसे हम नज़र लगना कहते हैं. नजर लगने से हमारे स्वास्थ्य, सोच और प्रगति पर कुछ क्षण के लिए रुकावट आ जाती है. यह रुकावट काफी तेज होती है और एकदम से बिना कारण सब रोक देती है.  

क्या होता है प्रभाव जब घर में नज़र दोष की समस्या हो ?

- घर में नजर दोष होने पर बिना कारण घर भारी लगता है.

- घर के लोगों में आपसी कलह और क्लेश बढ़ता जाता है.

- घर में बीमारियों में धन खर्च होता जाता है.

- आम तौर पर बार-बार रोजगार में उतार चढ़ाव हो सकता है.

- रोजगार पर नजर दोष के कारण, नौकरी बार-बार छूटने लगती है.

- काफी लंबे समय तक नौकरी के बिना रहना पड़ता है.

- कारोबार पर नजर दोष के कारण , काम एकदम से ठप हो जाता है.

- बिना कारण के ऐसा लगने लगता है कि व्यवसाय बंद हो जाएगा.

- कारोबार में लगाया हुआ धन फंस जाता है.

- बिना कारण के व्यक्ति बीमार हो जाता है.

- कारण और निवारण दोनों समझ नहीं आते हैं

- व्यक्ति का मन बिना कारण के अशांत और खराब हो जाता है.

- कभी-कभी व्यक्ति अपने रिश्तों और चीज़ों को खुद खराब करने लगता है.

क्या आपको भी नजर दृष्टि दोष हुआ है।

जानने के लिए आज ही बात करे हमारे ज्योतिषी से। और इस पूजा के द्वारा इसका समाधान पाएं। 

यह पूजा वैदिक आचार्य के द्वारा संपन्न कराई जाती है।