Service

Astro provides online Puja service

Mangal Dosh

मांगलिक दोष


मंगल 10000 जाप


दशांश हवन मार्जन तर्पण


ज्योतिष शास्त्र के मंगल ग्रह के कुछ निश्चित लग्न कुंडली के भाव में विराजमान होने पर यह दोष का निर्माण होता है. मंगल ग्रह जब किसी व्यक्ति की कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें भाव में स्थित होते हैं, तो मंगल दोष यानी मांगलिक दोष बनता है. मंगल ग्रह की स्थिति दांपत्य जीवन के लिए अशुभ मानी जाती है, हालांकि यदि मंगल पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि पड़ती है, तो मंगल दोष का प्रभाव कुछ हद तक कमजोर हो जाता है. 


प्रथम भाव प्रथम भाव व्यक्ति के स्वास्थ्य का, चतुर्थ भाव माता का, सप्तम भाव जीवनसाथी का, अष्टम भाव मृत्यु तुल्य कष्ट का, द्वादश भाव जेल व अस्पताल के खर्चों का होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के द्वादश भाव में मंगल दोष होने से वैवाहिक जीवन के साथ ही शारीरिक क्षमताओं में कमी, क्षीण आयु, रोग द्वेष और कलह-क्लेश को जन्म देता है. मंगल दोष होने से व्यक्ति का स्वभाव गुस्सैल, क्रोधिक और अहंकारी हो जाता है. ससुराल पक्ष से रिश्ते खराब होने या बिगड़ने की वजह भी मंगल दोष होता है.


मंगल दोष के प्रभाव


मांगलिक दोष की वजह से दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है, इसकी वजह से विवाह में देरी और कई तरह की रुकावटें आती हैं. यदि विवाह हो भी गया तो जीवनसाथी से सामंजस्य नहीं बैठता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इसका कारण कुंडली के सातवें भाव को विवाह या वैवाहिक जीवन का माना जाता है, और इस भाव में मंगल का होना अशुभ होता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अशुभ ग्रह जैसे मंगल, शनि, राहु या केतु, सूर्य या पीड़ित चंद्रमा , यदि सातवें घर में मौजूद हो या उस पर दृष्टि डाल रहा हो, तो यह देर से विवाह का कारण बन सकता है. यदि शनि और चंद्रमा किसी भी संभावित संयोजन में हों तो विवाह में देरी हो सकती है.




मंगल दोष के लक्षण




संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न होना


व्यक्ति को रक्त से जुड़ी बीमारियां होना


किसी मुक़दमे में फंसना


आत्मविश्वास और साहस का अत्यधिक कमजोर पड़ना


हिंसक स्वभाव व्यक्ति पर हावी होना


कर्जे की स्थिति आ जाना


वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आना


भाई से हमेशा विवाद होना

Manglik Dosh


Mars 10000 Japa


Dashansh Hawan Marjan Tarpan


According to astrology, this dosha is formed when Mars is situated in certain houses of the Lagna horoscope. When Mars is situated in the first, fourth, seventh, eighth or twelfth house of a person's horoscope, then Manglik Dosh i.e. Manglik Dosh is formed. The position of Mars is considered inauspicious for married life, however, if Mars is aspected by an auspicious planet, then the effect of Manglik Dosh weakens to some extent.


The first house is of a person's health, the fourth house is of the mother, the seventh house is of the spouse, the eighth house is of death-like suffering, the twelfth house is of jail and hospital expenses. According to astrology, Mangal Dosh in the twelfth house of the horoscope gives rise to a decrease in physical abilities, poor life, disease, hatred and quarrels along with marital life. Due to Mangal Dosh, a person's nature becomes angry, wrathful and arrogant. Mangal Dosh is also the reason for spoiling or deteriorating relations with in-laws.


Effects of Mangal Dosh


Mangal Dosh has a bad effect on married life, due to which there is delay in marriage and many types of obstacles. Even if marriage happens, there is no harmony with the spouse. It has been told in astrology that the reason for this is that the seventh house of the horoscope is considered to be of marriage or married life, and the presence of Mars in this house is inauspicious. Jyotishacharya told that if inauspicious planets like Mars, Saturn, Rahu or Ketu, Sun or afflicted Moon, are present in the seventh house or are aspecting it, then it can cause late marriage. If Saturn and Moon are in any possible combination, then there can be a delay in marriage.


 Symptoms of Mangal Dosha


Disputes over property


The person suffers from blood-related diseases


Getting involved in a case


Very weak self-confidence and courage


Violent nature dominates the person


Being in a debt situation


Bitterness in marital life


Always having disputes with brother