Kal Sarp Dosh
कालसर्प दोषअगर किसी की जन्मकुंडली में राहु और केतु के बीच में ग्रह आ जाते हैं तो इस दोष को ही कालसर्प दोष कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में काल के नाम से राहु को दर्शाया जाता है, जिसका अर्थ मृत्यु होता है और सर्प को केतु का अधिदेवता कहा जाता है सर्प का अर्थ सांप होता है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को सांप का मुख और केतु को सांप की पूंछ माना गया है. जिन जातक की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उनकी कुंडली से राहु और केतु अच्छे प्रभाव को नष्ट कर देते हैं.
कालसर्प दोष की वजह से जातक को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं. संतान से जुड़े कष्टों का सामना करना पड़ सकता है.कालसर्प दोष की वजह से नौकरी और बिजनेस में परेशानियां आती है. जिसके चलते आप परेशान रहते हैं. कालसर्प दोष की वजह से आप सपने में सांप नजर आता है.
कालसर्प की पूजा निम्न प्रकार से की जाती है।
राहु जाप संख्या 18000
केतु जाप संख्या 17000
त्रयक्षरी मंत्र जाप 125000
इस पूजा के अंतर्गत रोज शिव अभिषेक होगा। और रोज प्रतिदिन रुद्राष्टाध्याई का पठन होगा अभिषेक के समय।
इस पूजा को पंच ब्राह्मण पांच दिन में पूरा करेंगे वैदिक रीति के द्वारा
दशांश हवन मार्जन तर्पण आदि कर्म वैदिक ब्राह्मण के द्वारा।
यह पूजा हमारे विद्वानों के द्वारा verified वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न कराई जाएगी
Kaal Sarp Dosh
If planets come between Rahu and Ketu in someone's horoscope, then this defect is called Kaal Sarp Dosh. In astrology, Rahu is represented by the name of Kaal, which means death and the serpent is called the deity of Ketu. Serpent means snake. In astrology, Rahu is considered to be the mouth of the snake and Ketu is considered to be the tail of the snake. Rahu and Ketu destroy the good effects from the horoscope of the person who has Kaal Sarp Dosh in his horoscope.
Due to Kaal Sarp Dosh, the person may have to face financial, physical and mental problems. You may have to face problems related to children. Due to Kaal Sarp Dosh, there are problems in job and business. Due to which you remain worried. Due to Kaal Sarp Dosh, you see a snake in your dreams.
Kal Sarp is worshipped in the following manner.
Rahu chanting number 18000
Ketu chanting number 17000
Trayakshari mantra chanting 125000
Under this puja, Shiv Abhishek will be done every day. And Rudrashtadhyayi will be recited every day at the time of Abhishek.
This puja will be completed by five Brahmins in five days according to Vedic rituals.
Dashansh Hawan Marjan Tarpan etc. rituals will be done by Vedic Brahmins.
This puja will be performed by Vedic Brahmins verified by our scholars.