Service

Astro provides online Puja service

Asthlaxmi Kuber Prapti Puja

अष्ट लक्ष्मी कुबेर प्राप्ति पूजा

अष्‍ट लक्ष्‍मी ओर कुबेर पूजन से न केवल धन की प्राप्‍ति होती है। आपका अटका हुआ धन आपको प्राप्त होता है। और गुप्त धन प्राप्त होने के योग बनते हैं। आपके जीवन की सभी समस्‍याओं का निवारण हो जाता है। उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य और दीर्घायु की भी प्राप्‍ति के लिए अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजन करवाया जाता है।


शास्‍त्रों के अनुसार महालक्ष्‍मी के आठ स्‍वरूप हैं और महालक्ष्‍मी के ये आठ स्‍वरूप जीवन की आधारशिला माने जाते हैं। इन आठ लक्ष्‍मी की आराधना से मनुष्‍य का जीवन सफल हो जाता है।


अष्‍ट लक्ष्‍मी के स्‍वरूप हैं :- श्री आदि लक्ष्‍मी, श्री धान्‍य लक्ष्‍मी, श्री धैर्य लक्ष्‍मी, श्री गज लक्ष्‍मी, श्री संतान लक्ष्‍मी, श्री विजय लक्ष्‍मी, श्री विद्या लक्ष्‍मी, श्री ऐश्‍वर्य लक्ष्‍मी।


अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा के लाभ-:

अष्‍ट लक्ष्‍मी साधना से आपके जीवन से धन का अभाव हमेशा के लिए पूरी तरह से दूर हो जाता है।

कर्ज में दबे या गरीबी से परेशान लोगों के लिए अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा किसी चमत्‍कार से कम नहीं है।

इससे दीर्घायु का आशीर्वाद भी मिलता है। परिवार में खुशहाली आती है और समाज में मान-सम्‍मान बढ़ता है।

वैवाहिक सुख की प्राप्‍ति और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजन करवाया जाता है।

इससे जीवन में सदा वैभव बना रहता है।

आर्थिक परेशानियों से घिरे और तंगहाली या व्‍यापार में घाटा चल रहा हो तो ऐसे में मां लक्ष्‍मी के आठों स्‍वरूपों यानि अष्‍टलक्ष्‍मी के पूजन से इन सभी समस्‍याओं से छुटकारा मिल जाता है

अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजन विधि

इस पूजन में बैठने के लिए गुलाबी रंग के वस्‍त्र ही धारण करें और गुलाबी आसन पर ही बैठें।

नोट : पूजा का समय : पूजा का समय शुभ मुहुर्त देखकर तय किया जाएगा। की किस समय आपकी पूजा होगी कौन सा दिन आपकी पूजा के लिए श्रेष्ठ है ।और कौन सा चंद्रमा आपके लिए शुभकारी है।

यह पूजन हमारे वैदिक आचार्यों के द्वारा संपन्न कराई जाती है। 


Lakshmi Kuber Prapti Puja


By worshipping Ashta Lakshmi and Kuber, not only wealth is attained. You get your stuck wealth. And there are chances of getting hidden wealth. All the problems of your life are solved. Ashta Lakshmi Puja is also done for getting good health and longevity.


According to the scriptures, there are eight forms of Mahalakshmi and these eight forms of Mahalakshmi are considered to be the foundation of life. By worshipping these eight Lakshmis, man's life becomes successful.


The forms of Ashta Lakshmi are: - Shri Adi Lakshmi, Shri Dhanya Lakshmi, Shri Dhairya Lakshmi, Shri Gaj Lakshmi, Shri Santan Lakshmi, Shri Vijay Lakshmi, Shri Vidya Lakshmi, Shri Aishwarya Lakshmi.


 Benefits of Ashta Lakshmi Puja-:


With Ashta Lakshmi Sadhana, the lack of money in your life is completely removed forever.


For people who are in debt or troubled by poverty, Ashta Lakshmi Puja is no less than a miracle.


It also gives the blessing of long life. It brings happiness in the family and respect increases in the society.


Ashta Lakshmi Puja is also done for attainment of marital happiness and good health.


This always maintains prosperity in life.


If you are surrounded by financial problems and are in penury or are facing losses in business, then by worshipping the eight forms of Maa Lakshmi i.e. Ashta Lakshmi, you get rid of all these problems.


Ashta Lakshmi Pujan Vidhi


To sit in this puja, wear pink colored clothes and sit on a pink seat only.


 Note: Puja Time: Puja time will be decided after seeing the Shubh Muhurat. At what time will your Puja be performed, which day is best for your Puja and which moon is auspicious for you.


This Puja is performed by our Vedic Acharyas.